धामी हैं धाकड़ बल्लेबाज इसलिए आखिरी ओवर में भेजे गए, उन पर टिकीं काफी उम्मीदें- राजनाथ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान- ‘उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को वह जानते हैं छात्र राजनीति के समय से, धामी की ऊर्जा, क्षमता और कुछ कर गुज़रने के जज़्बे के रहे हैं कायल, राजनाथ सिंह ने क्रिकेट की कमेंटरी शैली में कहा- सीएम धामी को मैं ऐसे देखता हूं जैसे किसी 20-20 मैच के आखिरी ओवर में बल्लेबाज़ को हो भेजा गया, वह कमाल के बल्लेबाज़ होंगे साबित, उनसे सभी को हैं बहुत उम्मीदें’, राजनाथ सिंह उत्तराखंड के ऐतिहासिक पेशावर कांड के नायक कहे जाने वाले रॉयल गढ़वाल राइफल्स के मेजर रहे वीरचंद्र सिंह गढ़वाली की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे पीठसैंण, राजनाथ सिंह ने कहा- ‘धामी पर टिकी हैं काफी उम्मीदें, मुझे विश्वास है कि वो इन उम्मीदों पर उतरेंगे खरे’, उत्तराखंड में लगातार सीएम बदलने को लेकर निशाने पर हैं भाजपा, त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह के बाद धामी को चुनाव के नजदीक बनाया गया है सीएम