पेपर लीक मामले में धरना देकर किरोड़ी कर रहे नौटंकी, युवाओं के खिलाफ भाजपा का षड्यंत्र- डोटासरा: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का बड़ा बयान- पेपर लीक मामले में सांसद किरोड़ी लाल मीणा के धरने को बताया नौटंकी, कहा- भाजपा वालों के पास नहीं है कोई मुद्दा, इसलिए इनके पेट में तेज होती जा रही है मरोड़, प्रदेश में 31 हजार युवाओं को मिलने वाली है नौकरी, बेटे-बेटियों के सपनों को न करें चकनाचूर’, गहलोत सरकार की तारीफ करते हुए डोटासरा ने कहा कि, ‘देश में पहली बार कर्मचारियों को किया गया है बर्खास्त करने, संस्थाओं की मान्यता रद्द करने का लिया गया है निर्णय, पहली बार किसी सरकार ने नकल गिरोह पर कसा तगड़ा शिकंजा, चप्पल में ब्लूटूथ पकड़ने का किया काम, कोई भी शिकायत करता है तो उसमें तिल मात्र भी सत्यता पाई जाती है तो की गई कार्रवाई, बत्ती लाल क्या चीज है जो भी होगा जांच होगी, जिनका पेपर नहीं आया उनको गुमराह करने का है प्रयास, भाजपा युवाओं के साथ कर रही है षडयंत्र’, दूसरी तरफ REET,JEN और SI परीक्षा का पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा जयपुर तीन दिन से दे रहे हैं धरना

पेपर लीक मामले में धरना देकर डोटासरा कर रहे नौटंकी
पेपर लीक मामले में धरना देकर डोटासरा कर रहे नौटंकी
Google search engine