भाजपा विधायक से परेशान होकर संत ने मौत को लगाया गले, फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या: राजस्थान से जुड़ी बड़ी खबर, अवैध खनन के चलते आत्मदाह करने वाले संत विजय दास के निधन की आग अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी की अब एक और संत की खुदकुशी की खबर आई सामने, जालोर के राजपुरा गांव में सुंधा माता मंदिर की तलहटी के पास एक आश्रम में शुक्रवार सुबह एक साधु रविनाथ ने फांसी का फंदा लगाकर कर ली आत्महत्या, आश्रम के पास एक जमीन को लेकर चार रहा था विवाद, मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसे पुलिस ने कर लिया है जब्त, इस सुसाइड नोट में जमीन को लेकर भीनमाल से भाजपा विधायक पूराराम चौधरी पर परेशान करने के का लगाया गया है आरोप, बताया जा रहा है कि आश्रम के पीछे विधायक के रिश्तेदार के नाम पर है जमीन जिसे लेकर चल रहा था विवाद, लेकिन जमीन पर जाने का नहीं था रास्ता, रस्ते को लेकर दोनों के बीच चल रहा था विवाद, तीन दिन पहले विधायक पूराराम ने अपने लोगों को आश्रम में खाई खोदने भेजा था जिससे नाराज होकर संत रविनाथ ने कर ली आत्महत्या
RELATED ARTICLES