तेलंगाना में टीआरएस के 12 विधायक भाजपा में शामिल होने की तैयारी में- भाजपा प्रमुख का बड़ा दावा: तेलंगाना सियासत से जुड़ी बड़ी सियासी खबर, भाजपा के प्रमुख बंदी संजय कुमार ने किया बड़ा दावा, कहा टीआरएस के 12 विधायक भाजपा में शामिल होने के लिए हैं तैयार, अपनी ‘प्रजा संग्राम पदयात्रा’ के तीसरे दिन मीडिया से बात करते हुए संजय कुमार दावा करते हुए कहा- ’12 टीआरएस विधायक सत्तारूढ़ दल से इस्तीफा देने की कर रहे हैं तैयारी, कई टीआरएस विधायकों का मानना है कि इस सरकार में नहीं है उनका कोई भविष्य, टीआरएस सरकार के खिलाफ मजबूत हो रहा है विद्रोह,’ संजय कुमार ने आगे कहा- ‘मुनुगोड़े का उपचुनाव तय करेगा राज्य का भविष्य, अगर अभी चुनाव होते हैं तो हाल के एक सर्वेक्षण के अनुसार भाजपा जीतेगी 62 सीटें, टीआरएस प्रशासन के प्रति बढ़ती सार्वजनिक शत्रुता के कारण भाजपा के अपेक्षित वोट शेयर में होगी वृद्धि,’ कांग्रेस सांसद कोमातीरेड्डी वेंकट रेड्डी के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर बोले संजय- जो कोई भी पीएम मोदी के नेतृत्व में करता है विश्वास, उसका BJP में शामिल होने का है स्वागत

trs 1000x600
trs 1000x600
Google search engine