Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़गणतंत्र दिवस पर प्रदेश संघ मुख्यालय पर फहराया तिरंगा, सीएम गहलोत और...

गणतंत्र दिवस पर प्रदेश संघ मुख्यालय पर फहराया तिरंगा, सीएम गहलोत और कांग्रेस को दिया जवाब!: देशभर में गणतंत्र दिवस का उल्लास, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजस्थान के मुख्यालय भारती भवन में भी मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस समारोह, आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य हस्तीमल ने फहराया तिरंगा, सियासी गलियारों में चर्चा- RSS ने कांग्रेस के उन नेताओं के आरोपों पर भी किया है पलटवार, जो कहते हैं कि संघ कार्यालय में नहीं फहराया जाता है तिरंगा, हस्तीमल ने कहा- ‘गणतंत्र दिवस भारत की आत्मा का है प्रकटीकरण, गणतंत्र भारत की ही है पुरानी परंपरा, बहुत पहले से भारत के विभिन्न राज्यों में थी गणतंत्र व्यवस्था, जहां तक तिरंगे ध्वज का है विषय, वर्ष 1930 में 26 जनवरी को स्वयं डॉ. केशवराव बलिराम हेडगेवार ने सभी शाखाओं को परिपत्र भेजा कि कांग्रेस ने देर से ही सही, पूर्ण स्वातंत्र्य की मांग कर ली है स्वीकार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कई बार आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहते हैं- ‘संघ मुख्यालय नागपुर में नहीं फहराया जाता राष्ट्रीय ध्वज’, काबिलेगौर है कि सीएम गहलोत नागपुर संघ मुख्यालय में तिरंगा फहराने की चुनौती हैं देते, जानकारों की माने तो भारती भवन में तो पहले भी फहराया जाता रहा है तिरंगा

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
Next article
मर्द का बच्चा है तो सामने आए- सीएम से मिलने के बाद कांग्रेस विधायक मलिंगा की डकैत जगन को चुनौती: पूर्व डकैत जगन गुर्जर बनाम बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, जगन गुर्जर की ओर से दूसरा वीडियो वायरल करने के बाद बाड़ी विधायक मलिंगा ने देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की मुलाकात, जयपुर से धौलपुर लौटने के बाद बाड़ी विधायक ने जगन को चोर बताते हुए कहा- ‘पुलिस को कार्रवाई करने के दिए गए हैं निर्देश, पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो जनता पुलिस के खिलाफ उतरेगी सड़कों पर, जगन के साले का मर्डर किया था एक युवक ने, जिसका जगन नहीं बिगाड़ पाया है कुछ नहीं, इसके अलावा उसके पिता के साथ एक महिला ने की अभद्रता, एक चाय वाले ने फोड़ दिया था जगन का सिर, जब इन लोगों का जगन कुछ नहीं बिगाड़ पाया तो मेरा क्या करेगा? मुझे सरकार ने सुरक्षा देने के लिए कहा था, लेकिन मैंने कर दिया है मना, मेरे घर पर नहीं है कोई पुलिस, जगन चाहे जब आ जाए, मैं खुले में घूम रहा हूं, लेकिन वह छुप कर है बैठा, अगर मर्द का बच्चा है तो मेरे सामने आए, उसमें इतनी पीतल भर दूंगा कि डॉक्टर पोस्टमार्टम करते वक्त बोलेगा कि थोड़ी सी जगह तो छोड़ देते’, पूर्व दस्यु जगन गुर्जर दो बार सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हुए बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को दी थी धमकी, इन वीडियो में जगन गुर्जर ने मलिंगा को लेकर अशोभनीय टिप्पणी करते हुए लगाए थे कई गंभीर आरोप
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img