मर्द का बच्चा है तो सामने आए- सीएम से मिलने के बाद कांग्रेस विधायक मलिंगा की डकैत जगन को चुनौती: पूर्व डकैत जगन गुर्जर बनाम बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, जगन गुर्जर की ओर से दूसरा वीडियो वायरल करने के बाद बाड़ी विधायक मलिंगा ने देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की मुलाकात, जयपुर से धौलपुर लौटने के बाद बाड़ी विधायक ने जगन को चोर बताते हुए कहा- ‘पुलिस को कार्रवाई करने के दिए गए हैं निर्देश, पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो जनता पुलिस के खिलाफ उतरेगी सड़कों पर, जगन के साले का मर्डर किया था एक युवक ने, जिसका जगन नहीं बिगाड़ पाया है कुछ नहीं, इसके अलावा उसके पिता के साथ एक महिला ने की अभद्रता, एक चाय वाले ने फोड़ दिया था जगन का सिर, जब इन लोगों का जगन कुछ नहीं बिगाड़ पाया तो मेरा क्या करेगा? मुझे सरकार ने सुरक्षा देने के लिए कहा था, लेकिन मैंने कर दिया है मना, मेरे घर पर नहीं है कोई पुलिस, जगन चाहे जब आ जाए, मैं खुले में घूम रहा हूं, लेकिन वह छुप कर है बैठा, अगर मर्द का बच्चा है तो मेरे सामने आए, उसमें इतनी पीतल भर दूंगा कि डॉक्टर पोस्टमार्टम करते वक्त बोलेगा कि थोड़ी सी जगह तो छोड़ देते’, पूर्व दस्यु जगन गुर्जर दो बार सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हुए बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को दी थी धमकी, इन वीडियो में जगन गुर्जर ने मलिंगा को लेकर अशोभनीय टिप्पणी करते हुए लगाए थे कई गंभीर आरोप
RELATED ARTICLES