भंयकर सड़क हादसे में बीजेपी विधायक के पुत्र सहित सात छात्रों की दर्दनाक मौत, पुल तोड़ नदी में गिरी गाड़ी: सेलसुरा के पास एक भयानक सड़क हादसे में 7 छात्रों की मौत की आ रही बड़ी खबर, जान गंवाने वालों में महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी विधायक विजय राहंगदाले के बेटे का नाम भी है शामिल, यह घटना सोमवार रात करीब 11.30 बजे घटी, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले छात्र जा रहे थे वर्धा की ओर, सवांगी के एक मेडिकल कॉलेज के बताए जा रहे हैं सभी छात्र, हादसा इतना भीषण था कि छात्रों की गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल तोड़ते हुए जा गिरी नदी में, हादसे में मारे गए सभी छात्रों की उम्र बताई जा रही 25 से 35 वर्ष के बीच, फिलहाल पुलिस और प्रशासन कर रहे हैं आगे की जांच, मृतकों की पहचान नीरज चव्हाण, आविष्कार रहांगदाले, नितेश सिंह, विवेक नंदन, प्रत्यूष सिंह, शुभम जायसवाल और पवन शक्ति के रूप में हुई, तिरोदा गोरेगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक विजय राहंगदाले के पुत्र आविष्कार रहांगदाले, प्रधानमंत्री मोदी सहित कई सियासी दिग्गजों ने हादसे पर जताया दुख

maharashtra 16430818873x2
maharashtra 16430818873x2
Google search engine