उत्तराखंड में कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची में हरीश रावत और हरक सिंह रावत की बहू को मिला टिकट: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने देर रात अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट की जारी, लिस्ट के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रामनगर विधानसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव, इससे पहले कांग्रेस ने 70 सदस्यीय उत्तराखंड विधानसभा के लिए 53 प्रत्याशियों की पहली लीस्ट की थी जारी, पहली लिस्ट में हरीश रावत का नाम नहीं आने के बाद लगाए जा रहे थे कई तरह के कयास, वहीं हाल ही में बीजेपी से अलग हुए हरक सिंह रावत को लिस्ट में भी नहीं मिला है टिकट, लेकिन लैंसडाउन विधानसभा सीट से उनकी बहू अनुकृति गुसाईं को पार्टी ने उतारा मैदान में, कांग्रेस ने 17 में से 11 सीटों पर ही की है प्रत्याशियों के नामों की घोषणा, यानी 6 सीटों पर अभी भी जारी है महामंथन, जिनमें नरेंद्र नगर, टिहरी, सल्ट, हरिद्वार ग्रामीण, रुड़की और चौबट्टाखाल सीटें हैं शामिल, वहीं रामनगर सीट पर बीजेपी के दीवान सिंह बिष्ट के होगा हरीश रावत का मुकाबला, कांग्रेस की दूसरी लिस्ट के मुताबिक डोईवाला सीट से मोहित उनियाल शर्मा, ऋषिकेश से जयेंद्र रमोला, ज्वालापुर से बरखा रानी, झबरेड़ा से वीरेंद्र जाती, खानपुर से सुभाष चौधरी, लक्सर से डा.अंतरिक्ष सैनी, रामनगर से हरीश रावत, लालकुआं से संध्या डालाकोटी, कालाढूंगी से डॉ. महेंद्र पाल, लैंसडौन से अनुकृति गुसाईं और देहरादून की कैंट सीट पर कांग्रेस ने फिर से सूर्यकांत धस्माना को उतारा मैदान में

img 20220125 wa0126
img 20220125 wa0126
Google search engine