प्रशासन से वार्ता के बाद डॉ किरोड़ी ने स्थगित किया धरना, कहा- आदिवासियों पर अत्याचार नहीं होगा बर्दाश्त: आदिवासी अंचल की बच्चियों और महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के विरोध में राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा का धरना मामला, आला अधिकारियों से वार्ता और उचित आश्वासन के बाद उदयपुर कलेक्ट्रेट पर सुबह से चल रहा धरना डॉ किरोड़ी ने किया स्थगित, ट्वीट करते हुए सांसद मीणा ने लिखा- उदयपुर कलेक्ट्रेट में जिले के आला अधिकारियों के साथ हुई बैठक में आदिवासी बच्चियों को आर्थिक सहायता एवं पक्के मकान की मुआवजे के रूप में दी मंजूरी, उदयपुर संभाग में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को किसी भी सूरत में नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, इस प्रकार के और भी प्रकरण है जिन्हें जल्द रखूंगा प्रशासन के सामने, अभी प्रशासन से वार्ता के बाद आज का धरना कर रहा हूं स्थगित, साथ ही मुख्यमंत्री जी मांग है की मामलों में संज्ञान लेकर, आदिवासी बच्चियों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए उठाएं कठोर कदम

fb img 1643042395544
fb img 1643042395544
Google search engine