Politalks.News/PunjabAssemblyElection. पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) के लिए भाजपा (BJP) ने अपने गठबंधन का औपचारिक एलान कर दिया है. पंजाब में भारतीय जनता पार्टी कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amrinder Singh) की पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) और सुखेदव सिंह ढींढसा (Sukhdev Singh Dhindsa) की पार्टी संयुक्त अकाली दल-ढिंढसा के साथ चुनावी मैदान में उतर रही है. पंजाब में NDA गठबंधन ने आज सीट शेयरिंग को लेकर भी अपनी स्थिति साफ कर दी है. दिल्ली स्थित पार्टी कर्यालय से एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, ‘आगामी चुनाव में बीजेपी 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो वहीं पंजाब लोक कांग्रेस 37 और संयुक्त अकाली दल-ढिंढसा 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.’ पत्रकार वार्ता के दौरान अमरिंदर सिंह ने सिद्धू (Navjot singh Sidhu) पर जमकर निशाना साधा.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि, ‘पंजाब बॉर्डर पर स्थित राज्य है ऐसे में हमारा गठबंधन प्रदेश को मजबूत सरकार देगा. पाकिस्तान की हरकतें हमारे देश के लिए कैसी रही हैं, ये हम सभी अच्छी तरह जानते हैं. हमने वहां पर देखा है कि ड्रग्स की औऱ हथियारों की स्मगलिंग का प्रयास वहां हमेशा से होता रहा है.’ नड्डा ने आगे कहा कि, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश बहुत तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है. देशविरोधी ताकतें इसको डीरेल करने का कुत्सित प्रयास, लगातार करती ही रहती है. इस डीरेल में पंजाब के थ्रू एक्टीविटी हो ये देशविरोधी ताकतों की हमेशा मंशा रहती है.’
यह भी पढ़े: पात्रा के पाकिस्तान, मेनन और कसाब वाले बयान पर गरमाई यूपी की सियासत, सपा का बड़ा पलटवार
नड्डा ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि, ‘ये चुनाव सिर्फ सत्ता परिवर्तन का ही माध्यम नहीं है, सरकार बदलना ही इस चुनाव का उद्देश्य नहीं है. ये चुनाव आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित करने के लिए और पंजाब को स्थिरता देने के लिए है. पंजाब सुरक्षित रहता है तो देश सुरक्षित रहता है. माफियाराज ने पंजाब को खोखला करने का काम किया है. आज जमीन माफिया, रेत माफिया, ड्रग माफिया से सभी पंजाब को खोखला कर रहे हैं. इसलिए NDA गठबंधन एक कमिटमेंट के साथ आगे बढ़ रहा है कि हम इस माफियाराज को समाप्त करेंगे.’
वहीं प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कैप्टन ने कहा कि, ‘हमारे लिए आज खुशी का दिन है कि पंजाब में हम BJP के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. देश की सुरक्षा और देश में स्थिरता के लिए हम साथ आये हैं. एक हजार राइफल, 500 पिस्टल और RDS ड्रोन के जरिए पंजाब में पाकिस्तान की तरफ से भेजी गईं. हमने पंजाब पुलिस, BSF से इस बारे में पूछा तो पता चला कि यह एक निश्चित स्थान पर भेजे जाते थे.’
यह भी पढ़े: फडणवीस का चैलेंज- बाला साहेब पर राहुल से एक ट्वीट करा दें उद्धव, कदंब बोले- आत्मनिरीक्षण करें ठाकरे
अमरिंदर सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने मुझे नवजोत सिंह सिद्धू के लिए एक अनुरोध भेजा था कि यदि आप सिद्धू को अपने मंत्रिमंडल में ले सकते हैं तो मैं आपका आभारी रहूंगा, वह मेरे पुराने मित्र हैं. अगर वह काम नहीं करेंगे तो आप उन्हें हटा सकते हैं.’ अमरिंदर ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, ‘मैंने मना कर दिया और अपनी कैबिनेट से भी उन्हें निकाल दिया. नवजोत सिंह सिद्धू किसी काम के नहीं है, वह बिल्कुल अयोग्य व्यक्ति हैं, उनको काम करना तो आता ही नहीं है. 28 जुलाई को मैंने उन्हें अपनी कैबिनेट से निकाला क्योंकि उन्होंने 70 दिन तक एक फाइल पर साइन नहीं किया.