फडणवीस का चैलेंज- बाला साहेब पर राहुल से एक ट्वीट करा दें उद्धव, कदंब बोले- आत्मनिरीक्षण करें ठाकरे

उद्धव ठाकरे के बर्बादी वाले बयान पर 'महाबहस', फडणवीस ने उद्धव पर कसा तंज- 'राम मंदिर आंदोलन के दौरान आपने दिए केवल भाषण, हम ही थे जिन्होंने गोलियों और लाठियों का किया सामना, जब हमारे साथ थे तो दूसरे या तीसरे नंबर पर रहते थे ये चौथे नंबर पर जाने का गुस्सा', इससे पहले ठाकरे बोले थे- शिवसेना ने भाजपा के साथ गठबंधन कर बर्बाद किए 25 साल

फडणवीस का चैलेंज
फडणवीस का चैलेंज

Politalks.News/Maharashtra. महाराष्ट्र में एक बार फिर से शिवसेना और बीजेपी आमने-सामने आ गई है और दोनों तरफ से जमकर बयानबाजी जारी है. सियासी बयानबाजी का दौर अब तल्ख हो चला है. पूर्व सहयोगी उद्धव ठाकरे की एक टिप्पणी से आहत भाजपा ने आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख पर जोरदार पलटवार किया है. भाजपा ने राजनीतिक सुविधा के लिए हिंदुत्व का इस्तेमाल करने का गंभीर आरोप लगाया है. केन्द्रीय मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने कहा कि, ‘क्या यह हिंदुत्व की पार्टी है?’ दरअसल कल शिवसेना के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि, ‘शिवसेना ने सहयोगी के रूप में भाजपा के साथ बिताए 25 साल बर्बाद थे’. ठाकरे के बयान के बाद से भाजपा जमकर हमला बोल रही है.

चौथे नंबर पर जाने का गुस्सा निकाल रहे भाजपा पर- देवेंद्र फडणवीस
सीएम उद्धव ठाकरे की इस टिप्पणी पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, ‘मैं उन्हें (शिवसेना को) चुनौती देता हूं कि वे सोनिया गांधी, राहुल गांधी, जिनके साथ वे बैठे हैं उनसे बालासाहेब ठाकरे के लिए सिर्फ एक ट्वीट ही करा दें. आपने राम मंदिर आंदोलन के दौरान केवल भाषण ही दिए थे, हम ही थे जिन्हें गोलियों और लाठियों का सामना करना पड़ा’. फडणवीस ने कहा कि, ‘जिस प्रकार का भाषण मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिया है उससे लगता है कि कहीं न कहीं वह आहत हैं अपनी पार्टी के चौथे नंबर पर जाने से और उसका गुस्सा भाजपा पर निकाल रहे हैं. होना तो यह चाहिए था कि वह राज्य के सवालों और दिक्कतों पर बोलते’.

यह भी पढ़ें- नेताजी के समधी हरी की खरी-खरी: सपा की दुर्गति का जिम्मेदार है रामगोपाल, 100 सीटों पर सिमटेगी सपा

‘जब शिवसेना का नहीं हुआ था जन्म तब भाजपा मैं था भाजपा का पार्षद’

बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि उनकी पार्टी (शिवसेना) का जन्म उस समय नहीं हुआ था, जब मुंबई में मैं बीजेपी का पार्षद था. जब तक वे हमारे साथ थे, नंबर 1 या नंबर 2 पार्टी हुआ करते थे लेकिन अब नंबर 4 पर हैं.’

क्या यह हिंदुत्व की पार्टी है…: रावसाहेब पाटिल दानवे

देवेंद्र फडणवीस के अलावा केंद्रीय मंत्री राव साहेब पाटिल दानवे ने भी शिव सेना पर हमला बोला है. दानवे ने कहा कि, ‘डोंबिवली में प्रचार भाषणों के दौरान शिवसेना ने सावरकर का हवाला दिया. क्या यह हिंदुत्व की पार्टी है..? आज उद्धव ठाकरे बाला साहब के उपदेश के ठीक विपरीत व्यवहार कर रहे हैं. सत्ता के लालच में हिंदुत्व विरोधी पार्टियों में शामिल
हुए हैं’.

यह भी पढ़े: पायलट के नाम पर 16 लाख की ठगी, ना सलेक्शन हुआ, ना मिला पैसा, मिल रहीं जान से मारने की धमकी

राम कदंब बोले- ‘उद्धव ठाकरे को कहना चाहिए आत्मनिरीक्षण…..’

भाजपा नेता राम कदम ने ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा है कि, ‘हिंदुत्व पर व्याख्यान देने से पहले सीएम उद्धव ठाकरे को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि क्या शिवसेना दिवंगत बाल ठाकरे की विचारधारा का पालन कर रही है? वही बाला साहेब जिन्होंने कहा था कि राजनीति और जीवन में उनकी पार्टी कभी भी कांग्रेस में शामिल नहीं होगी, और अगर ऐसी परिस्थितियां आती भी हैं तो वह कांग्रेस में शामिल होने के बजाय पार्टी को बंद करना पसंद करेंगे’.

ठाकरे बोले थे- शिवसेना ने भाजपा के साथ गठबंधन कर बर्बाद किए 25 साल

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को भाजपा पर राजनीतिक सुविधा के अनुसार हिंदुत्व का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था. ठाकरे ने कहा था कि, ‘उनकी पार्टी राज्य के बाहर अपना प्रसार करने का प्रयास करेगी’. ठाकरे ने कहा कि, ‘शिवसेना ने भाजपा के साथ गठबंधन में जो 25 साल निकाले वह बर्बाद चले गये’. आपको बता दें कि कि शिवसेना 2019 के महाराष्ट्र चुनाव के बाद भाजपा से अलग हो चुकी है. राज्य में शिवसेना ने राकांपा एवं कांग्रेस के साथ मिलकर महा विकास अघाड़ी सरकार बनाई थी. इसके बाद से उद्धव लगातार अपने बयान बदल रहे हैं कभी वो भाजपा के साथ आने के संकेत देते हैं तो कभी वो भाजपा पर मुखर हो जाते हैं.

Leave a Reply