कोरोना केस में 16% की कमी, देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 255874 नए मामले, 614 लोगों की मौत: कोरोना की देशभर में बेकाबू रफ्तार लगातार है जारी, नए मामलों में कुछ कमी जरूर मिल रही है देखने को, देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2 लाख 55 हजार 874 नए मामले आए सामने, इस अवधि में 614 लोगों की हुई मौत, सोमवार की तुलना में कोरोना के नए मामलों में 16 फीसदी की आई कमी, इसके साथ ही, पॉजिटिविटी रेट 20.75 फीसदी से घटकर हो गया है 15.52, पिछले चौबीस घंटे के दौरान 2 लाख 67 हजार 753 लोग हुए ठीक, राजस्थान में नए कोरोना संक्रमित 10 हजार से कम, जून के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा 23 मरीजों की हुई मौत, राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9480 नए केस मिले, इसमें सबसे ज्यादा 5 मौत हुई जोधपुर जिले में