ट्रेड लाइसेंस को मैडम राजे ने बताया ब्लैक टेक्स, कहा- रोजगार विरोधी फैसले को रोके गहलोत सरकार

ट्रेड लाइसेंस का विरोध कर रहे व्यापारियों को मिला मैडम राजे का साथ, राजे ने बताया ब्लैक टैक्स, बोलीं- कोरोना के चलते आर्थिक संकट से जूझ रहे व्यापारियों के साथ अन्याय, सरकार का फैसला रोजगार विरोधी, व्यापारियों को हित में काले कर को लागू होने से रोके सरकार', इधर, जयपुर के व्यापारी उतरे सड़कों पर, 11 सितंबर को जयपुर बंद का आह्वान

व्यापारियों के लिये ब्लैक टैक्स बने ट्रेड लाइसेंस की वसूली रोके सरकार-वसुन्धरा राजे
व्यापारियों के लिये ब्लैक टैक्स बने ट्रेड लाइसेंस की वसूली रोके सरकार-वसुन्धरा राजे

Politalks.News/Rajasthan. जयपुर नगर निगम की ओर से ट्रेड लाइसेंस वसूलने के आदेशों के नोटिस जारी किए जाने के बाद से सियासत भी गरमाने लगी है. वहीं जयपुर के व्यापारी तो इस ट्रेड लाइसेंस शुल्क के विरोध में सड़क पर उतरने की तैयारी कर चुके हैं. इसके विरोध में जयपुर के व्यापारियों ने 11 सितंबर को जयपुर बंद का आह्वान किया है. तो वहीं व्यापारियों की आवाज बनते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस टैक्स को ब्लैक टैक्स बताया और गहलोत सरकार को आड़े हाथ लिया है. मैडम राजे ने कहा है कि, ‘कोरोना काल के चलते आर्थिक संकट से जूझ रहे व्यापारियों से ये टैक्स वसूलना सरासर अन्याय है’. मैडम राजे ने इस काले कर को लागू किए जाने से रोकने की मांग की है.

सरकार द्वारा व्यापारियों पर थोपा गया ब्लैक टैक्स- मैडम राजे
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने कहा है कि, ‘ट्रेड लाइसेंस व्यापारियों पर राज्य सरकार द्वारा थोपा जाने वाला वह ब्लैक टैक्स है, जिसकी वसूली छोटे व्यापारियों और रोज़ कमाकर खाने वाले दुकानदारों के लिए किसी सज़ा से कम नहीं है’, मैडम राजे ने मांग की है कि, ‘जयपुर के क़रीब डेढ़ लाख व्यापारियों पर क़हर बनने वाले इस क़ानून को तुरंत रोका जाना चाहिए’.

‘कोरोना के चलते आर्थिक संकट से जूझ रहे व्यापारियों के साथ अन्याय’
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि, ‘व्यापारी पहले ही कोरोना के कारण आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे थे और अब जब उनकी मेहनत से उनका व्यापार कुछ हद तक पटरी पर आने लगा तो ट्रेड लाइसेंस वसूली का यह निर्णय ले लिया गया. सरकार का यह निर्णय व्यापारियों के लिए सरासर अन्याय है‘. वसुंधरा राजे ने कहा कि,‘नगर निगम का कार्यकाल पूरा होने के बाद जब राज्य सरकार ने निगम में प्रशासक नियुक्त किया था. तब राज्य सरकार ने प्रशासक से प्रस्ताव लेकर यह क़ानून बनाया था, जो आज व्यापारियों के लिए मुसीबत बन गया है’.

यह भी पढ़ें: लाल किला बेचने में थे, नहीं रोका तो बेच देंगे हवामहल, आमेर और चित्तौड़गढ़ का किला- शुक्ला

‘सरकार का फैसला रोजगार विरोधी, व्यापारियों को हित में काले कर को लागू होने से रोके सरकार’
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मैडम राजे ने कहा कि, ‘ट्रेड लाइसेंस के नाम पर व्यापारियों से वसूली का निर्णय रोजगार विरोधी है. इससे एक ओर मध्यमवर्गी और छोटे व्यापारियों की कमर टूटेगी, वहीं दूसरी तरफ़ रेहड़ी-ठेलों का कारोबार खत्म होने की स्थिति में आ जाएगा’. पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने गहलोत सरकार से मांग की है कि,’व्यापारियों के हित में इस काले कर को लागू होने से रोके’.

जयपुर के व्यापारी उतरे सड़कों पर, 11 सितंबर को जयपुर बंद का आह्वान
इधर, पांच नए ट्रेड लाइसेंस का मामला गर्माता जा रहा है. इसके विरोध में राजधानी जयपुर में 125 से अधिक व्यापारिक संगठन एकजुट हुए. व्यापारियों ने ट्रेड लाइसेंस के विरोध में 11 सितंबर को जयपुर बंद का आह्वान किया है. वहीं इसके विरोध में आंदोलन के लिए जयपुर व्यापार उद्योग महासंषर्घ समिति का गठन किया. व्यापारियों ने ट्रेड लाइसेंस को काला कानून बताते हुए सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.

यह भी पढ़ें- चुनाव में कांग्रेस ने किया सत्ता का दुरुपयोग-बीजेपी, डोटासरा बोले- खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे…

जयपुर व्यापार महासंघ ने सड़क पर उतरने की बनाई योजना

जयपुर व्यापार महासंघ के नेतृत्व में राजस्थान चेंबर ऑफ कॉमर्स में शनिवार को व्यापारियों ने बैठक बुलाई, इसमें राजधानी के विभिन्न व्यापार महासंघों के पदाधिकारी और संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए. इस बैठक के बाद जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि, ‘ट्रेड लाइसेंस के विरोध में 11 सितंबर को जयपुर बंद किया जाएगा’.

आय बढ़ाने के लिए लगाया गया ट्रेड लाइसेंस

इधर, जयपुर नगर निगम अपनी आय बढ़ाने के लिए ट्रेड लाइसेंस दे रहा है. निगम ने अपने क्षेत्र में सभी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधियों करने वालों को ये लाइसेंस लेना अनिवार्य कर दिया है. निगम इसके तहत 5 तरह की लेगा फीस, इसका गजट जारी कर दिया गया है. और इसका पहला नोटिस रामचन्द्र कुल्फी वालों को दिया गया है.

Leave a Reply