CM गहलोत की प्रदेशवासियों से अपील, ‘जल्द करवाएं चिरंजीवी योजना एवं RGHS में पंजीकरण’: राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना’ को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों से की अपील, प्रदेश की जनता से जल्द से जल्द ‘चिरंजीवी योजना एवं RGHS में अपना पंजीकरण कराने की अपील करते हुए किया ट्वीट, कहा- ‘हमारी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों, रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों, विधायकों एवं पूर्व विधायकों के निशुल्क इलाज के लिए राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम की है शुरू, जिसमें होता है आजीवन निःशुल्क इलाज, RGHS में रजिस्टर्ड होने के कारण हुई है मेरी निःशुल्क एंजियोप्लास्टी, आमजन के निशुल्क इलाज के लिए शुरू की गई चिरंजीवी योजना में भी अभी तक 2.34 लाख लोगों ने 303 करोड़ रुपये का इलाज करवाया है निशुल्क, अतः प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति निःशुल्क इलाज का लाभ ले सके इसलिए जल्द से जल्द चिरंजीवी योजना एवं RGHS में जल्द से जल्द करवाएं अपना पंजीकरण’
RELATED ARTICLES