प्रदेश के युवाओं की आवाज बनीं मैडम राजे- ‘SI भर्ती परीक्षा की तिथि पर फिर विचार करे गहलोत सरकार’: सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षार्थियों की आवाज बनीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, वसुंधरा राजे का ट्वीट- राजस्थान विश्वविद्यालय की परीक्षाएं होने और EWS अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट का प्रावधान देरी से लागू करने के कारण SI भर्ती परीक्षा को 13 से 15 सितंबर तक कराना उचित नहीं, गहलोत सरकार और राजस्थान लोक सेवा आयोग को अभ्यर्थियों की मांगों को सुन SI भर्ती परीक्षा की दिनांक पर पुनः करना चाहिए विचार’, प्रदेश में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को स्थगित करने की उठ रही है मांग, सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का आयोजन होना है 13 से 15 सितंबर तक, इस भर्ती के जरिए भरा जाएगा 859 पदों को, भर्ती परीक्षा में करीब 6 लाख युवाओं ने किया आवेदन, परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों का है कहना- ‘उसी दिन है राजस्थान की कई यूनिवर्सिटीज में भी एग्जाम, इसके चलते बहुत से अभ्यर्थी है असमंजस में, SI परीक्षा में भाग ले या यूनिवर्सिटी की परीक्षा में, साथ ही EWS अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट का प्रावधान देरी से लागू होने से हजारों परीक्षार्थी परीक्षा देने से रह जाएंगे वंचित, परीक्षा को स्थगित करने की मांग के साथ हैशटैग #PostPone_Raj_Si_Exam ट्विटर पर हो रहा है ट्रेंड
RELATED ARTICLES