कल आप भी आओगे सत्ता में तो आएगी दिक्कत, ये परम्परा याद की जाएगी काले अध्याय के रूप में- जोशी: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवां दिन, आज सदन में प्रश्नकाल के शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने रीट मामले को लेकर किया हंगामा, इस पर स्पीकर सीपी जोशी ने जताई नाराजगी, जोशी ने कहा- ‘विपक्ष प्रश्नकाल को रोकने का नहीं करें प्रयास, नहीं तो हमें करनी पड़ेगी कठोर कार्रवाई, आप लोग संसदीय परंपराओं को तोड़ने का कर रहे हो काम, कल आप भी सत्ता में आओगे तो आएगी आपको दिक्कत, इस मामले में सदन में एक बार चर्चा हो चुकी हो और उस पर नहीं होती है दोबारा चर्चा, जो परंपरा आप डाल रहे हैं वह परंपरा याद रखी जाएगी काले अध्याय के रूप में, आप अपना प्रोटेस्ट करें लेकिन प्रश्नकाल को रोकने का न करें प्रयास, अगर आपने ऐसा किया तो मुझे करनी पड़ेगी कठोर कार्रवाई’, स्पीकर जोशी ने भाजपा विधायक दल को सीएम गहलोत के जवाब आने का इंतजार करने का भी किया आग्रह

REET पर हंगामे को लेकर भड़के स्पीकर
REET पर हंगामे को लेकर भड़के स्पीकर

Leave a Reply