लालू यादव डोरडा कोषागार मामले में दोषी करार, रांची की CBI विशेष अदालत ने सुनाया फैसला: बिहार और देश की सियासत की बड़ी खबर, डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ की अवैध निकासी मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने सुनाया फैसला, लालू यादव को कोर्ट ने करार दिया दोषी, कुछ ही देर में सजा सुनाएगी कोर्ट, कोर्ट में ही मौजूद हैं लालू यादव, अगर लालू यादव को सुनाई जाती है 3 साल से ज्यादा की सजा तो उन्हें आगे की कोर्ट में करनी पड़ेगी अपील, 3 साल से कम मिली सजा तो इसी कोर्ट से मिल सकती है जमानत, पूर्व में चारा घोटाले के अलग-अलग मामले में लालू यादव को हाईकोर्ट से मिल चुकी है राहत, लालू जमानत पर हैं बाहर, लालू के स्वास्थ्य को लेकर बनाया जाएगा बड़ा ग्राउंड, लालू यादव किडनी की परेशानी से हैं जूझ रहे, उन्हें चिकित्सकों ने 24 घंटे में महज 500 मिली लीटर लिक्विड लेने के लिए है कहा

लालू यादव डोरडा कोषागार मामले में दोषी करार
लालू यादव डोरडा कोषागार मामले में दोषी करार

Leave a Reply