‘ये भागे…भागे..भाग गए…भाग गए…-भाजपा विधायकों के सदन से वॉकआउट पर धारीवाल का प्रहार: विधानसभा में REET को लेकर घमासान जारी, भाजपा ने सरकार के जवाब से असंतुष्टि जताते हुए सदन से किया वॉक आउट, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने किया वॉक आउट का ऐलान, वॉक आउट करते भाजपा विधायकों पर जमकर बरसे संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल, बोले- ‘ये है ठगों का संघ, ये सभी हैं निंबाराम के चेले, बदनाम संस्था से सदस्य, अब दूसरों को करना चाहते हैं बदनाम, सीबीआई सेंट्रल गवर्नमेंट के है हाथ में, अपने हिसाब से करेगी काम, 62 हजार शिक्षकों की भर्तियां रुक जाए, गहलोत सरकार नहीं दे पाए रोजगार, जिससे सरकार हो जाए बदनाम, ये सब दिल्ली के इशारों पर चलने वाले लोग, इनका खुद का दिमाग नहीं है, इनका मुख्य मकसद ये है कि रुक जाएं 62 हजार भर्तियां’

भाजपा विधायकों के सदन से वॉकआउट पर धारीवाल का प्रहार
भाजपा विधायकों के सदन से वॉकआउट पर धारीवाल का प्रहार

Leave a Reply