राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व मौजूदा टोंक विधायक सचिन पायलट आज मसूदा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर, पायलट आज करेंगे किसानों को संबोधित, पायलट के दौरे को लेकर मसूदा में लगे हैं जगह -जगह लगे हैं सचिन पायलट के स्वागत में स्वागत द्वार और पोस्टर, जयपुर से निकलने के बाद रास्ते में कई जगह पायलट का होगा जोरदार स्वागत, विधायक राकेश पारीक और संग्राम सिंह वाजिद चीता सलीम बाबू सुबह से ही निकले है फील्ड में और पायलट के दौरे को सफल बनाने में लगे है, सचिन पायलट की एक झलक पाने के लिए लोग हाईवे पर कर रहे है इंतजार, वहीं इससे पहले मंगलवार को पायलट रहे थे टोंक दौरे पर, टोंक में पायलट ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर दिया था चुनाव जीत का मंत्र