माकन की विधायकों से ‘रायशुमारी’ का आज दूसरा दिन, आज 52 विधायकों से करेगें संवाद: विधानसभा में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन का ‘रायशुमारी’ का आज दूसरा दिन, माकन आज बसपा से कांग्रेस में आये विधायकों एवं अन्य विधायकों से करेंगे संवाद, कांग्रेस के टिकट पर हारे कई दिग्गज नेता भी आज कर सकते हैं माकन से मुलाकात, विधानसभा पहुंचे उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा, ‘इस ‘वन टू वन’ संवाद के भविष्य में देखने को मिलेंगे सुखद परिणाम, संवाद का एकमात्र उद्देश्य है कामकाज में सुधार’, राजनीतिक नियुक्तियों एवं मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बुधवार को पहले दिन माकन ने किया था 12 जिलों के 62 विधायकों से ‘वन टू वन’ संवाद, जिनमें कई निर्दलीय विधायक भी थे शामिल, विधायकों से ‘वन टू वन’ संवाद के बाद माकन पहुंचे सीएमआर, हालाँकि कई विधायकों ने जिला प्रभारी एवं मंत्रियों की कार्यशेली पर उठाये थे माकन के सामने सवाल, आज होने वाली राय शुमारी के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सभी विधायकों से करेंगे डिनर पर चर्चा
RELATED ARTICLES