‘सुप्रीम कोर्ट ले पेगासस मामले पर स्वतः संज्ञान, ताकि सच्चाई आ सके सबके सामने’- मायावती: पेगासस जासूसी कांड को लेकर चहु ओर से घिरी केंद्र सरकार, संसद में चल रहे मानसून सत्र के दौरान पेगासस मामले पर चर्चा ना होने से विपक्ष कर रहा है जोरदार हंगामा, इस पुरे मामले को लेकर उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने की सुप्रीम कोर्ट से स्वतः संज्ञान लेने की अपील, कहा- ‘पेगासस जासूसी काण्ड काफी गरमा रहा है, फिर भी केन्द्र इस मुद्दे की जाँच कराने को नहीं है तैयार, BSP माननीय सुप्रीम कोर्ट से करती है अनुरोध कि इस मामले में संज्ञान लेकर अपनी निगरानी में कराए इसकी जांच, ताकि इस पुरे मामले की सच्चाई आ सके जनता के सामने’
RELATED ARTICLES