मंत्रियों को हटाए जाने की खबरों पर रघु शर्मा का बड़ा बयान- ‘अखबारों में सुनियोजित तरीके से छपवाईं जा रही हैं खबरें’: प्रदेश प्रभारी अजय माकन के विधायकों से वन-टू-वन संवाद का दूसरा दिन, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से भी माकन ने की बात, संवाद के बाद मीडिया से बोले रघु शर्मा- ‘जो दिखता है वो होता नहीं, जो होता है वो दिखता नहीं, अखबार और चैनल की खबरें देखकर राजी होना चाहते उनको मुबारक, अखबारों में सुनियोजित तरीके से छपवाई जा रही हैं खबरें, संवाद कार्यक्रम में मंत्रियों की शिकायत की बातें बिल्कुल निराधार, डोटासरा, धारीवाल कल्ला और मैंने किया है अच्छा काम,मेरे खिलाफ नहीं टिकेगा कोई भी प्रोपेगेंडा, मैं कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं कह रहा हूं’, रघु शर्मा ने मंत्रियों को हटाए जाने की बात का किया खंडन, दरअसल आज सभी अखबारों ने बनाई है सुर्खियां, विधायकों ने माकन से की है मंत्रियों की शिकायत, इस पर बरसे रघु शर्मा, हालांकि ये भी सही है कि होगा वहीं जो आलाकमान चाहेगा

मंत्रियों को हटाए जाने की खबरों पर रघु शर्मा का बड़ा बयान(file photo)
मंत्रियों को हटाए जाने की खबरों पर रघु शर्मा का बड़ा बयान(file photo)
Google search engine