कांग्रेस विधायकों के चिंतन शिविर का दूसरा दिन आज, REET परीक्षा रद्द करने को लेकर हो सकता है फैसला: राजस्थान कांग्रेस पार्टी और समर्थित दलों के विधायकों के चिंतन शिविर का आज जयपुर में दूसरा दिन, चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन भी आए हैं जयपुर, कांग्रेस और समर्थित दलों के सभी विधायकों को संयुक्त बैठक के लिए बुलाया गया है सुबह 10:30 बजे, करीब 11:00 बजे कांग्रेस और समर्थित दलों की संयुक्त विधायक दल की बैठक होगी होटल में ही, सूत्रों की मानें तो REET पेपर लीक के बाद के हालातों पर विधायकों से चर्चा करेंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधायक दल की बैठक में विधायकों से इस बात पर ली जाएगी आम राय, कि क्या REET परीक्षा को किया जाए रद्द या नहीं, माना जा रहा है कि अगर विधायक दल की बैठक में विधायकों की REET परीक्षा दोबारा करवाने पर बनती है आम सहमति, तो सरकार इस मुद्दे को आज दोपहर 2:00 बजे होने वाली कैबिनेट की बैठक में ले सकती है प्रस्ताव के तौर पर, ऐसे में संभव है कि REET को लेकर आज बड़ा निर्णय इस कैबिनेट की बैठक में ले सकती है गहलोत सरकार