डर या ह्रदय परिवर्तन? टिकट मिलने के बावजूद एक और कांग्रेस प्रत्याशी ने पार्टी छोड़ थामा बीजेपी का हाथ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक के बाद एक कई कांग्रेस प्रत्याशियों ने टिकट मिलने के बावजूद पार्टी से दिया इस्तीफा, इस लिस्ट में रविवार को जुड़ गया सविता पांडे का नया नाम, आगामी उत्तर प्रदेश चुनावों में गोंडा जिले के तारबगंज निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सविता पांडे रविवार को शामिल हो गईं भाजपा में, भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई ने एक बयान जारी कर दी यह जानकारी, सविता पांडे ने उत्तर प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी की मौजूदगी में ली भगवा पार्टी की सदस्यता, इस दौरान पांडे ने कहा- वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व से प्रभावित होकर शामिल हुईं हैं भारतीय जनता पार्टी में, पिछले पांच वर्षों में राज्य की हर महिला को यह महसूस हुआ है कि वे केवल भाजपा सरकार के तहत हैं सुरक्षित, गोंडा में 27 फरवरी को होना है पांचवें चरण का मतदान

congress and bjp flag file pic 1540033363
congress and bjp flag file pic 1540033363

Leave a Reply