सपा प्रत्याशी के ‘ओले-ओले’ डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, जिम ट्रेनर रह चुकी हैं चंद्रावती: उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव में राठ विधानसभा सीट से सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी चंद्रावती वर्मा सुर्खियों में, चंद्रावती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल, वीडियो में प्रत्याशी चन्द्रावती अपने दो दोस्तों के साथ ‘जब भी कोई लड़की देखूं मेरा दिल दिवाना बोले, ओले-ओले’ ठुमके लगाती हुई आ रही है नजर, चंद्रावती के ‘ओले-ओले’ डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, ये वीडियो कब और कहां का है इसकी पुष्टि नहीं हुई है अभी तक, चंद्रावती वर्मा गोहांड ब्लॉक के इटौरा गांव के रहने वाले धनीराम वर्मा की हैं बेटी, राजनीति से पहले वो हैदराबाद में रह चुकी हैं जिम ट्रेनर, चंद्रावती ने अपनी इंटर की पढ़ाई गोहांड इंटर कॉलेज से की है पूरी, चंद्रावती निर्दलीय रूप से गांव-गांव जाकर लोगों से अपने लिए मांगती थी समर्थन, अब उन्हें सपा ने दिया है टिकट

सपा प्रत्याशी के 'ओले-ओले' डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
सपा प्रत्याशी के 'ओले-ओले' डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
Google search engine