रातभर आईजी के घर के बाहर भाजपाइयों का धरना, आज राज्यपाल और डीजीपी को ज्ञापन देंगे दिग्गज नेता: कोटा प्रवास से जयपुर लौट रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां के काफिले को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा काले झंडे दिखाने और नारेबाजी के बाद गरमाई प्रदेश की सियासत, रविवार रात भाजपाइयों ने कोटा आईजी से मुलाकात कर दिया अल्टीमेटम- जल्द ही सभी आरोपियों को किया जाए गिरफ्तार और मामले में की जाए कड़ी कार्रवाई, नहीं तो प्रदेशभर में होगा आंदोलन, लेकिन उचित आश्वासन नहीं मिलने पर सभी भाजपा के नेता आईजी रविदत्त गौड़ के घर के बाहर ही बैठ गए धरने पर, यही नहीं भाजपाइयों ने स्टेशन रोड को भी कर दिया जाम, दूसरी तरफ पूनियां को रोकने का घटनाक्रम हुआ था कोटा और बूंदी जिले की सीमा पर, हालांकि यह बूंदी जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र का है मामला, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी इस संबंध में रिपोर्ट दी थी बूंदी के तालेड़ा थाने में, जिस पर पुलिस ने कर लिया है मुकदमा भी दर्ज, वहीं आज भाजपा के दिग्गज नेता और पदाधिकारी राज्यपाल को ज्ञापन देने जाएंगे राजभवन, इसके साथ ही डीजीपी को भी भाजपा नेता सौंपेंगे ज्ञापन

768 512 14391419 thumbnail 3x2 dsa
768 512 14391419 thumbnail 3x2 dsa

Leave a Reply