कांग्रेस के टटपुंजिये गुंडों से डरने वाला नहीं ये किसान का बेटा, 2023 में जनता कर देगी पूरी तरह विदा- पूनियां: अपने कोटा प्रवास से वापस लौट रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां के काफिले को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा काले झंडे दिखाने और नारेबाजी से गरमाई प्रदेश की सियासत, भाजपा दिग्गजों ने साधा कांग्रेस पर निशाना, जयपुर पहुंचे सतीश पूनियां ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- ‘मैं किसान का बेटा हूं कांग्रेस के टटपूंजिये गुंडों से डरने वाला नहीं, कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार के तानाशाही शासन में बहन बेटियां, आम आदमी कोई भी नहीं है सुरक्षित, पूरी कानून व्यवस्था है ध्वस्त, कांग्रेस के गुंडों ने बून्दी में कांग्रेस सरकार के संरक्षण में जिस तरीके से मुझ पर और मेरे कार्यकर्ता साथियों की गाड़ियों पर किया हमला, आज तक के जीवन में नहीं देखा ऐसा दृश्य, रीट पेपर लीक मामला, अन्य भर्तियों में धांधली, किसान कर्ज माफी, अलवर मूक बधिर पीड़िता, महिला सुरक्षा, बिगड़ी कानून व्यवस्था इत्यादि मुद्दों पर भाजपा के आंदोलनों से चौतरफा घिर चुकी है कांग्रेस सरकार, भाजपा इन मुद्दों पर सड़क से लेकर सदन तक और मजबूती से डटकर करेगी मुकाबला, भाजपा राजस्थान के सवा सौ करोड़ कार्यकर्ता, राजस्थान की सात करोड़ जनता हमारे साथ खड़ी है और 2023 में प्रदेश की जनता कांग्रेस को परमानेंट राजस्थान की सत्ता से कर देगी विदा’

images (12)
images (12)

 

Google search engine