राजस्थान में जारी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का 16वां और आखिरी दिन आज, अलवर के कटिघाटी पार्क से मंगलवार सुबह करीब 6.30 बजे शुरू हुई आज की यात्रा गुजरेगी अलवर शहर से, सुबह 10 बजे रामगढ़ क्षेत्र के लोहिया का तिबारा में लंच ब्रेक होगा यात्रा का, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का हाथ अपने हाथ में लेकर चल रहे हैं आज की यात्रा में, दौसा के बाद अलवर में भी भारत जोड़ो यात्रा में उमड़ रही है काफी भीड़, इसके बाद दिन में 3:30 बजे बगड़ चौराहे से यात्रा का आज का दूसरा फेज होगा शुरू, इसके बाद रामगढ़ के बीजवा गांव में रखा गया है भारत जोड़ो यात्रा की राजस्थान में आखिरी रात्रि का विश्राम, 21 दिसंबर यानी कल बुधवार की सुबह पहले फेज के दौरान हरियाणा में प्रवेश कर जाएगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का कल पूरा हो जाएगा 521 किलोमीटर का सफर, राजस्थान कांग्रेस के लिए राहुल गांधी की यात्रा के हैं बहुत से सियासी मायने भी, सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमों के बीच इस यात्रा की वजह से ही करवाया गया था सियासी सीजफायर, राहुल की यात्रा के गुजरने के बाद अब दोनों खेमों के बीच शांति बरकरार रहती है या फिर उजागर होगी सियासी खींचतान, एक तरफ सीएम गहलोत ने कल की सभा में अगले महीने बजट पेश करने की बात कहकर दे दिया बड़ा सियासी सन्देश, तो वहीं सचिन पायलट को है आलाकमान के वादे पर पूरा विश्वास, वहीं आलाकमान के सामने अब फिर से खड़ा हो जाएगा वही सियासी धर्मसंकट, ऐसे में आलाकमान के अगले फैसले पर टिकी सभी सियासी निगाहें