भीलवाड़ा भट्टी कांड पर बोले गुर्जर नेता विजय बैंसला, कहा- भीलवाड़ा के कोटडी गांव में हुए इस घटनाक्रम को लेकर मन में है बहुत पीड़ा, बहन और बेटियों के लिए ना कोई समाज होते हैं, ना होते हैं घर, यह घटना है वीभत्स, इस घटनाक्रम के आरोपियों को होनी चाहिए मौत की सजा, कई बार हमें न्याय दिलाने के लिए जाना पढ़ता है रूढ़िवादिता की ओर, प्रदेश में जहां भी महिला दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है, सभी घटनाओं की बराबरी से होनी चाहिए जांच, ऐसी घटनाएं हैं वीभत्स, इस घटना में न्याय दिलाने के लिए हमें जो भी करना पड़ेगा हम करेंगे, जो भी हुआ वह बहुत गलत हुआ, हम न्याय दिलवाने के लिए पीछे नहीं हटने वाले, अगर न्याय दिलाने के लिए हमें राजस्थान भी बंद करना पड़ा तो हम करेंगे