00751080 5892 4530 a58f cda6f5410dac
00751080 5892 4530 a58f cda6f5410dac

जयपुर हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर के पति को एसीबी द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर बोले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कहा- मुझे दुख इस बात का है कई राज्यों में एसीबी काम नहीं कर रही, मैंने सुना है उत्तर प्रदेश में किसी भी अधिकारी को ट्रैप करने से पहले मुख्यमंत्री से लेनी पड़ती है परमिशन, उन राज्यों में तो कानून है ही नहीं, क्योंकि कार्यवाही से पहले लेनी पड़ती है परमिशन और परमिशन मिलती है नहीं, आज तक परमिशन मिली नहीं, हमारे यहां एसीबी में कोई इंटरफेयर नहीं करता, गृहमंत्री हूं मैं खुद, मेरे पास आने की जरूरत नहीं पड़ती, यहां कलेक्टर, एसपी, आरपीएससी मेंबर, महापौर के पति हो रहे हैं गिरफ्तार, एसीबी का हम पूरा कर रहे हैं इस्तेमाल, भाजपा के लोग जनता को कर रहे हैं भ्रमित, राजस्थान में रोज लोग पकड़े जा रहे हैं, पकड़े नहीं जा रहे हैं हम पकड़वा रहे हैं, हम भ्रष्टाचारियों को पकड़वा रहे हैं, उसको अप्रिशिएट करना चाहिए, अगर थोड़ा बहुत भी जमीर इन लोगों में है बाकी, जनता को कर रहे है गुमराह, जनता है बहुत समझदार, सब समझती हैं, अन्य राज्यों में ना तो छापे पड़ते हैं ना कोई कार्रवाई होती है, हिंदुस्तान में एकमात्र एसीबी राजस्थान की है जिसने किए है कीर्तिमान स्थापित, हम लोगों के मोटिवेशन से किए हैं कीर्तिमान स्थापित, हम लोगों ने पूरी आजादी एसीबी को दे रखी है इसलिए किए हैं

Leave a Reply