ग़म को भुलाने के लिए मंदिर में हवन करने की बजाय चिलम में हवन करने की सोच रहे हैं बाबा- राजभर: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 5 चरणों का मतदान हुआ ख़त्म, अंतिम दो चरणों के लिए सभी राजनीतिक दल जुटे हैं चुनाव प्रचार में, ऐसे में सियासी दिग्गजों के बीच चल रही है तीखी बयानबाजी, इसी क्रम में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना, राजभर ने 5 चरणों के चुनाव बाद सीएम योगी को बताया गम में, राजभर ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘5 चरणो के चुनाव के बाद बाबा अपने ग़म को भुलाने के लिए मंदिर में हवन करने की बजाय सोच रहे है चिलम में हवन करने की,’ ओमप्रकाश राजभर के साथ उनके सहयोगी समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनावी सभाओं में कर चुके हैं धुएं का जिक्र, अखिलेश ने कई बार चुनावी सभाओं के सहारे साधा है सीएम योगी पर निशाना, अखिलेश ये कहते सुनाई दिए हैं- ‘मैंने सीएम आवास से धुआं निकलते देखा है, सीएम आवास में धुएं के धब्बे हटाने के लिए बुलाया गया है पुताई वालों को’

राजभर ने साधा सीएम योगी पर निशाना
राजभर ने साधा सीएम योगी पर निशाना

Leave a Reply