मणिपुर में शाम 4 बजे तक 70% से ज्यादा मतदान, डिप्टी सीएम बोले- खंडित जनादेश आया तो विकल्प खुले: मणिपुर विधानसभा के चुनाव का पहला चरण, 38 सीटों पर चार बजे तक 70 फीसदी से ज्यादा मतदान, राज्य के उप मुख्यमंत्री और एनपीपी नेता वाई जॉयकुमार सिंह ने कहा- ‘अगर आता है जनादेश खंडित तो हम (एनपीपी) चुनाव के बाद गठबंधन के अपने विकल्प रख रहे हैं खुले’, इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- ‘मणिपुर के लोगों का वोट ही राज्य को उग्रवाद, नाकाबंदी और भ्रष्टाचार से दिलाएगा मुक्ति’, मणिपुर में इस चरण में 12 लाख से अधिक मतदाताओं ने 15 महिलाओं सहित 173 उम्मीदवारों के भाग्य का किया फैसला, पहले चरण में शामिल 38 विधानसभा क्षेत्रों में से 10 इंफाल पूर्व में, 13 इंफाल पश्चिम में, छह बिष्णुपुर में, छह चुराचांदपुर में और तीन कांगपोकपी जिले में हुआ मतदान
RELATED ARTICLES