विधायक के भाई ने धमकाया फिल्मी स्टाइल में, सिफारिशी लोगों को नौकरी लगाने की दी धमकी, मामला दर्ज: कांग्रेस विधायक के भाई पर भाईगिरी दिखाने का आरोप! राजधानी के गांधी नगर थाना इलाके में स्थित 108 एंबुलेंस सेवा का संचालन करने वाली जीवीके ईएमआरआई कंपनी के कार्यालय में जमकर हुआ हंगामा, नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के भाई राजपाल शर्मा पर लगे गंभीर आरोप, दर्जनों बदमाशों के साथ ऑफिस में फिल्मी अंदाज में घुसकर एचआर मैनेजर को धमकाने का आरोप, पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने, वीडियो में आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों में फिल्मी अंदाज में राजपाल अपने समर्थकों के साथ जीवीके कार्यालय में घुसते हुए और एचआर मैनेजर को धमकाता हुआ आ रहा है नजर, जीवीके कंपनी के एचआर मैनेजर प्रवीण शिंदे ने पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत, शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि नवंबर माह में एमएलए डॉ. राजकुमार शर्मा ने 12 व्यक्तियों को कंपनी में नौकरी लगाने के लिए एचआर मैनेजर को लिखा था पत्र, जिसमें उन्होंने 12 व्यक्तियों को कंपनी में नियुक्त करने की थी सिफारिश, पत्र मिलने के 10 दिन बाद ही प्रवीण शिंदे को धमकी भरे आने लगे फोन, अब विधायक के भाई राजपाल ने शिंदे को धमकाते हुए जल्द से जल्द 12 व्यक्तियों की नौकरी लगाने के लिए है कहा, साथ ही नौकरी नहीं लगाने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की भी दी धमकी, गांधीनगर थाने में राजपाल सहित उसके साथ आए अज्ञात लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने, धमकाने और मारपीट करने का मामला हुआ दर्ज

MLA के भाई की 'भाईगिरी'
MLA के भाई की 'भाईगिरी'

Leave a Reply