एक पार्टी करती है सिर्फ शमशान, कब्रिस्तान और जिन्ना की बात, टूटेगा सपा की ठेकेदारी का दावा- इमरान: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी घमासान हुआ तेज, छठे और सातवें चरण के लिए सियासी दिग्गज कर रहे हैं चुनाव प्रचार, इसी कड़ी में कांग्रेस के स्टार प्रचारक इमरान प्रतापगढ़ी ने बस्ती की रुधौली विधानसभा के जमदाशाही में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए किया बड़ा दावा कहा- ‘बिना कांग्रेस के उत्तर प्रदेश में नहीं बनेगी किसी की सरकार, हम समान विचारधारा वालों को जरूरत पड़ने पर देंगे समर्थन और यह भी हो सकता है कि हम लें अन्य दलों का समर्थन, यूपी में एक ऐसी पार्टी है जो कर रही है श्मशान, कब्रिस्तान, जिन्ना पर बात, लेकिन कांग्रेस पार्टी कर रही है सिर्फ मुद्दों पर बात, हम उत्तर प्रदेश में करना चाहते हैं बदलाव की राजनीति,’ सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए बोले इमरान, कहा- ‘पिछले 5 सालों से सरकार मुस्लिम पर अत्याचार कर रही थी तो ये लोग कहां थे, इस बार टूटने जा रहा है उनकी ठेकेदारी का दावा’

टूटेगा सपा की ठेकेदारी का दावा
टूटेगा सपा की ठेकेदारी का दावा
Google search engine