TMC ने प्रसार भारती के पूर्व CEO जवाहर सरकार को बनाया राज्यसभा उम्‍मीदवार, घोर मोदी विरोधी बताए जाते हैं जवाहर: पश्चिम बंगाल की एक सीट पर राज्यसभा चुनाव, TMC ने जवाहर सरकार को बनाया राज्यसभा उम्‍मीदवार, यह सीट इस साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव से पहले दिनेश त्रिवेदी के भाजपा में शामिल होने के बाद हुई थी खाली, पूर्व आईएएस अधिकारी और प्रसार भारती के पूर्व सीईओ रहे हैं जवाहर सरकार, जवाहर सरकार को माना जाता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कड़ा आलोचक, टीएमसी ने ट्वीट करके आधिकारिक तौर पर दी जानकारी, तृणमूल कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा- ‘जवाहर सरकार ने लगभग 42 साल जनता की सेवा में बिताए और वह प्रसार भारती के पूर्व सीईओ भी रहे, सार्वजनिक सेवा में उनका अमूल्‍य योगदान हमें अपने देश को और बेहतर बनाने में करेगा मदद’, जवाहर सरकार का राज्‍यसभा सांसद बनना है लगभग तय, इससे पहले ममता बनर्जी और सौरव गांगुली की मुलाकात के बाद अफवाहों को दिया था बल, सौरव गांगुली को राज्यसभा में भेज सकती है TMC, लेकिन अब जवाहर सरकार का नाम डिकलियर कर अफवाहों को लगाया विराम

TMC ने प्रसार भारती के पूर्व CEO जवाहर सरकार को बनाया राज्यसभा उम्‍मीदवार(FILE PHOTO)
TMC ने प्रसार भारती के पूर्व CEO जवाहर सरकार को बनाया राज्यसभा उम्‍मीदवार(FILE PHOTO)

Leave a Reply