बंगाल में TMC, तमिलनाडु में DMK, असम में BJP और केरल में ‘लाल परचम’: पश्चिम बंगाल में अबकी बार TMC 200 पार, TMC को भारी बहुमत, रुझानों में लगातार बीजेपी की घट रही संख्या, वामदल-कांग्रेस गठबंधन का सूपड़ा साफ, असम में भी बीजेपी की सरकार, असम की 126 सीटों के रुझानों में बीजेपी को 80 सीटों पर बढ़त के साथ बहुमत, कांग्रेस गठबंधन 40 सीटों पर बनाए हुए हैं बढ़त, तमिलनाडु में चला स्टालिन का जादू, स्टालिन ने AIDMK से दोगुनी सीटों पर बनाई बढ़त,तमिलनाडु की सभी 234 सीटों के रुझान आ चुके सामने, डीएमके कांग्रेस गठबंधन अब तक 140 सीटों पर है आगे, एआईडीएमके 90 सीटों पर बढ़त बनाए हुए, अन्य के खाते में जाती दिख रही 3 सीटें, असम के रुझानों में बीजेपी को मिला बहुमत, रुझानों की माने तो असम में बीजेपी की हो रही है वापसी, बीजेपी गठबंधन बहुमत से ज्यादा 75 सीटों पर चल रहा आगे, कांग्रेस गठबंधन ने महज 42 सीटों पर बनाई है बढ़त, फिलहाल असम में है एनडीए की सरकार, सर्वानंद सोनोवाल हैं मुख्यमंत्री,पुडुचेरी के शुरुआती रुझान में NDA आगे UPA पिछड़ी, पुडुचेरी की 14 सीटों के रुझान में एनडीए 10 सीटों पर जबकि यूपीए 3 सीटों पर आगे, एक सीट पर अन्य ने बनाई है बढ़त, केरल में फिर से ‘लाल परचम’ केरल में LDF 87 सीटों पर आगे, कांग्रेस गणबंधन 49 सीटों पर बनाए हुए है बढ़त, बीजेपी खोल सकती है 3 सीटों पर खाता