सहाड़ा सुजानगढ़ में कांग्रेस तो राजसमंद में बीजेपी ने मारी बाजी, पॉलिटॉक्स ने पहले ही बताया था ये आंकड़ा: गहलोत सरकार के कामकाज पर लगी मुहर, राजसमंद में सहाड़ा में कांग्रेस की गायत्री देवी ने दर्ज की भारी जीत, सुजानगढ़ में कांग्रेस के मनोज मेघवाल की जीत तय, बीजेपी की प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी ने जीत की दर्ज, हालांकि प्रदेश की तीनों सीटों पर दिवंगत विधायकों के परिजनों ने दर्ज की जीत, तीनों ही सीटों पर कांग्रेस-बीजेपी का सहानुभूति कार्ड चला, लेकिन सुजानगढ़ में RLP ने किया शानदार प्रदर्शन, RLP प्रत्याशी ने बीजेपी को तीसरे नंबर पर धकेला, सुजानगढ़ में हमेशा रहा है कांग्रेस-बीजेपी में मुकाबला, राजसमंद में कटारिया वाला ‘प्रताप प्रकरण’ नहीं आया कांग्रेस के काम