सीएम गहलोत नहीं मनाएंगे जन्मदिन-‘राजस्थान की जनता ने मुझे हमेशा ही भरपूर स्नेह और आशीर्वाद दिया’: 3 मई को है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्मदिन, सीएम गहलोत ने लिया फैसला, कोरोना महामारी के बीच नहीं मनाएंगे जन्मदिन, सीएम गहलोत ने ट्वीट में लिखा- ‘देश-प्रदेश में कोविड-19 की बनी हुई परिस्थिति से हम सभी हैं अवगत, कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के कारण पूरा प्रदेश गुजर रहा है मुश्किल दौर से, कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रकोप के कारण 3 मई सोमवार को जन्मदिन नहीं मनाने का लिया निर्णय’, सीएम गहलोत ने दूसरे ट्वीट में लिखा-‘ राजस्थान की जनता ने मुझे हमेशा ही भरपूर स्नेह और आशीर्वाद दिया है, यही मेरी पूंजी है, जिनके परिजन इस घातक कोरोना के शिकार हुए हैं मेरे पास शब्द नहीं हैं उनके प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए, संकट की घड़ी में, मैं स्वयं एवं पूरी राज्य सरकार जनता के साथ खड़ी है, मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस वैश्विक आपदा से निपटने में आगे भी सभी का सहयोग यूंही मिलता रहेगा’, सीएम गहलोत ने चिरंजीव योजना के शुभारंभ के दौरान कहा था- ‘संसाधन की कमी के चलते किसी की मौत बर्दाश्त नहीं होगी, मैं सरकार का पूरा बजट कोरोना की जंग में झोंक दूंगा’

सीएम गहलोत नहीं मनाएंगे जन्मदिन
सीएम गहलोत नहीं मनाएंगे जन्मदिन
Google search engine