डॉ किरोडी लाल मीणा के ट्वीट के बाद बैकफुट पर आए बीकानेर कलेक्टर ने कुछ ही घण्टों में बदला फैसला: कोविड मरीजों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रेफर नहीं करने का मामला, शनिवार को बीकानेर जिला कलेक्टर ने दिया था फैसला, सीमावर्ती जिलों के कलेक्टर्स को पत्र लिखकर कहा- ‘बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में कोविड मरीजों की संख्या अत्यधिक होने के कारण, अब आपके जिले से आने वाले कोविड मरीजों को ईलाज हेतु लेने में असमर्थ रहेगा ऐसे में आप अपने जिले के चिकित्सा संस्थानों को पीबीएम अस्पताल में रेफर नहीं करने के लिए करें निर्देशित,’ कलेक्टर के फैसले पर सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने जताई नाराजगी, ट्वीट कर डॉ मीणा ने कहा- ‘बीकानेर कलेक्टर का निकटवर्ती जिलों के कोरोना मरीजों को रेफर नहीं करने का आदेश है अविवेकपूर्ण, इससे अनावश्यक डर और मचेगी अफरातफरी, मरीज़ गंभीर होने की स्थिति में समीपवर्ती बड़े अस्पताल नहीं जाएंगे तो जाएंगे कहां, पीबीएम अस्पताल में जगह नहीं है तो सरकार को करनी चाहिए अविलंब अतिरिक्त बेड की व्यवस्था,’ सांसद डॉ किरोडी लाल मीणा के इस ट्वीट के बाद बैकफुट पर आए जिला कलेक्टर, तुरन्त पुराने फैसले को पलटते हुए जारी किया नया फैसला, लिखा- गम्भीर मरीजों को पूर्व की भांति पीबीएम अस्पताल में भर्ती कर चिकित्सीय सेवाएं प्रदान की जाती रहेगी

img 20210502 wa0156
img 20210502 wa0156
Google search engine