चुनावी जनसभा के बाद व्हीलचेयर पर ही मूर्ति से हजरा तक रोड़ शो करेंगी टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी: नंदीग्राम में एक रैली के दौरान घायल हुईं ममता बनर्जी अस्पताल से छूटने के बाद आज पहली बार करेंगी रोड़ शो और चुनावी रैली, आज शाम गांधी मूर्ति से हजरा तक व्हीलचेयर पर एक रोड शो करेंगी तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी, उससे पहले दोपहर हाजरा में एक सार्वजनिक रैली को करेंगी संबोधित, ममता के रोड शो को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने कर ली हैं सभी तरह की तैयारी पूरी, इस मौके पर ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी होंगे साथ, वहीं कल से यानी 15 मार्च से जनसभा की शुरुआत करेंगी ममता, 15 मार्च को पुरुलिया, 16 मार्च को बांकुरा और 17 मार्च को झारग्राम में चुनावी रैली को सम्बोधित करेंगी ममता बनर्जी