बिहार में नीतीश कुमार की ताकत में हुआ इजाफा, कुशवाहा की रालोसपा का हुआ जदयू में विलय: कभी एक दूसरे के प्रबल धुर विरोधी रहे नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा अंतत: एक हो गए, 7वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से 6 बार हुई उपेंद्र कुशवाहा और नीतीश कुमार का मुलाकात का आज परिणाम आया सामने, उपेंद्र कुशवाहा ने जनता दल यूनाइटेड में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के विलय को एकमात्र विकल्प बताते हु कहा- हमारे पास सामाजिक और राजनीतिक संघर्ष के लिए इसके अलावा और कोई विकल्प नहीं था बचा,’ कुशवाहा ने यह भी कहा कि वे नीतीश कुमार की राजनीति के शुरू से मुरीद रहे हैं, भले ही साथ किसी के भी रहे हों लेकिन नीतीश की तारीफ करते रहे हैं, कुशवाहा ने कहा- ‘राष्ट्र और राज्य के हित में, बिहार में समान विचारधारा वाले लोगों को एक साथ आना चाहिए, यही वर्तमान राजनीतिक स्थिति की मांग है, इसलिए, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में जद (यू) के साथ विलय का फैसला किया है और अब हम उनके साथ खड़े हैं