15 अगस्त को घर-घर लहराया जाएगा तिरंगा, पायलट ने की ‘मेरा तिरंगा-मेरा गौरव अभियान’ की शुरुआत: पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने की ‘मेरा तिरंगा-मेरा गौरव अभियान’ की शुरुआत, अभियान के तहत आगामी 15 अगस्त को हर घर पर लहराया जाएगा तिरंगा, पायलट ने कहा- ‘मेरा तिरंगा-मेरा गौरव अभियान में अधिक से अधिक लोगों की हो भागीदारी,’ संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष व तिरंगा अभियान के संयोजक पं. सुरेश मिश्रा द्वारा हर वर्ष चलाया जाता है यह अभियान, सुरेश मिश्रा ने बताया- प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी ‘मेरा तिरंगा-मेरा गौरव’ अभियान चलाया जाएगा, कोरोना काल में सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हो सकने की परिस्थिति मे जयपुर शहर में हर घर पर लहराया जाए तिरंगा, इसलिए शहर में 10 हजार परिवारों को निशुल्क वितरित किया जाएगा तिरंगा, इस अभियान से जुड़ने के लिए संस्कृति युवा संस्था के प्रधान कार्यालय पंचवटी झखोरेष्वर मार्ग बनीपार्क जयपुर पर भी किया जा सकता है सम्पर्क
RELATED ARTICLES