Saturday, January 18, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़कोरोना के बढ़ते मामलों से बढ़ता खौफ, लगातार तीसरे कोरोना के नए...

कोरोना के बढ़ते मामलों से बढ़ता खौफ, लगातार तीसरे कोरोना के नए मामलों में वृद्धि जारी: देश भर में कोरोना की धीमी हुई रफ़्तार के बाद बढ़ते मामलों से बना खौफ का माहौल, स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44 हजार 643 नए मामले आये सामने, जिसके बाद देश में कोरोना के सक्रीय मामलों का आंकड़ा पहुंचा 4 लाख 14 हजार 159 के पार, तो वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 464 नए मरीजों की कोरोना से हुई मौत, जिसके बाद कोरोना के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा पंहुचा 4 लाख 26 हजार 754 के पार, तो वहीं पिछले 24 घंटे में 41 हजार 096 नए मरीज कोरोना से हुए रिकवर

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
15 अगस्त को घर-घर लहराया जाएगा तिरंगा, पायलट ने की ‘मेरा तिरंगा-मेरा गौरव अभियान’ की शुरुआत: पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने की ‘मेरा तिरंगा-मेरा गौरव अभियान’ की शुरुआत, अभियान के तहत आगामी 15 अगस्त को हर घर पर लहराया जाएगा तिरंगा, पायलट ने कहा- ‘मेरा तिरंगा-मेरा गौरव अभियान में अधिक से अधिक लोगों की हो भागीदारी,’ संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष व तिरंगा अभियान के संयोजक पं. सुरेश मिश्रा द्वारा हर वर्ष चलाया जाता है यह अभियान, सुरेश मिश्रा ने बताया- प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी ‘मेरा तिरंगा-मेरा गौरव’ अभियान चलाया जाएगा, कोरोना काल में सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हो सकने की परिस्थिति मे जयपुर शहर में हर घर पर लहराया जाए तिरंगा, इसलिए शहर में 10 हजार परिवारों को निशुल्क वितरित किया जाएगा तिरंगा, इस अभियान से जुड़ने के लिए संस्कृति युवा संस्था के प्रधान कार्यालय पंचवटी झखोरेष्वर मार्ग बनीपार्क जयपुर पर भी किया जा सकता है सम्पर्क
Next article
केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान- ‘यूपी में फिर खिलेगा कमल, योगी आदित्यनाथ सबसे बड़ा नाम’: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव का रण, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान- BJP का ही होगा मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ का नाम है सबसे बड़ा, मौर्य से पूछा गया था कि यूपी में सीएम का चेहरा कौन होना चाहिए?, इस पर बोले मौर्य- मेरा फैसला 2017 में भी देखा था यूपी ने, योगी आदित्यनाथ ही है सबसे बड़ा नाम, हमने 2014 जीता, 2019 जीते अब 2022 भी जीतेंगे, कोरोना पर केशव मौर्य ने कहा- ‘जितना अच्छा हो सकता है वो किया उत्तर प्रदेश सरकार ने, जो कमी रही वो उसे करते हैं स्वीकार, लेकिन हमारा प्रदर्शन था सर्वश्रेष्ठ, केंद्र में राहुल होते या अखिलेश होते तो कर देते मटियामेट’, गंगा में बहती लाशों पर बोले मौर्य- ‘प्रयागराज का हूं निवासी, गंगा के किनारे जिन लाशों को दफनाने की कही जा रही है बात, वह आज से नहीं हो रहा, वह है परंपरागत, जब से गंगा का प्रवाह हुआ है कम, वहां होता है ऐसा’, किसानों के मुद्दे पर केशव मौर्य ने कहा- ‘राकेश टिकैत हैं विपक्षी दलों की साजिश का शिकार, किसान और बीजेपी हैं एक दूसरे के पूरक, यूपी में एक दिन भी नहीं हुआ कोई किसान आंदोलन’
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img