केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान- ‘यूपी में फिर खिलेगा कमल, योगी आदित्यनाथ सबसे बड़ा नाम’: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव का रण, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान- BJP का ही होगा मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ का नाम है सबसे बड़ा, मौर्य से पूछा गया था कि यूपी में सीएम का चेहरा कौन होना चाहिए?, इस पर बोले मौर्य- मेरा फैसला 2017 में भी देखा था यूपी ने, योगी आदित्यनाथ ही है सबसे बड़ा नाम, हमने 2014 जीता, 2019 जीते अब 2022 भी जीतेंगे, कोरोना पर केशव मौर्य ने कहा- ‘जितना अच्छा हो सकता है वो किया उत्तर प्रदेश सरकार ने, जो कमी रही वो उसे करते हैं स्वीकार, लेकिन हमारा प्रदर्शन था सर्वश्रेष्ठ, केंद्र में राहुल होते या अखिलेश होते तो कर देते मटियामेट’, गंगा में बहती लाशों पर बोले मौर्य- ‘प्रयागराज का हूं निवासी, गंगा के किनारे जिन लाशों को दफनाने की कही जा रही है बात, वह आज से नहीं हो रहा, वह है परंपरागत, जब से गंगा का प्रवाह हुआ है कम, वहां होता है ऐसा’, किसानों के मुद्दे पर केशव मौर्य ने कहा- ‘राकेश टिकैत हैं विपक्षी दलों की साजिश का शिकार, किसान और बीजेपी हैं एक दूसरे के पूरक, यूपी में एक दिन भी नहीं हुआ कोई किसान आंदोलन’
RELATED ARTICLES