विधानसभा चुनाव में अभी है वक्त, बेहतर कार्यप्रणाली से लाएं स्थिति में सुधार- बघेल की विधायकों को नसीहत: छत्तीसगढ़ में अगले साल के अंत में होने हैं विधानसभा चुनाव, वहीं डेढ़ साल पहले कांग्रेस के आंतरिक सर्वे में विधायकों के कमजोर प्रदर्शन ने सत्ता और संगठन की बढ़ा दी है चिंता, आंतरिक सर्वे की रिपोर्ट को देख मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने विधायकों को दी दो टूक नसीहत- ‘रिपोर्ट कार्ड के आधार पर उन विधायकों को आत्मावलोकन करना होगा, जिनका परफार्मेंस नहीं है बेहतर, विधानसभा चुनाव में अभी है वक्त, ऐसे में वे बेहतर कार्यप्रणाली से अपनी स्थिति में कर सकते हैं सुधार,’ सूत्रों की मानें तो आंतरिक सर्वे में 71 में से 35 विधायकों की स्थिति को पाया गया है काफी चिंताजनक, खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 मई से प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों का करने वाले हैं दौरा, ऐसे में विधायकों को उनके क्षेत्रों में सीएम की नाराजगी का होना पड़ सकता है शिकार