संज्ञाशून्य हो चुकी है सरकार, पीड़ितों से मिलने तक नहीं पहुंचा कोई प्रतिनिधि- दौसा गैंगरेप मामले में राठौड़ीवार: दौसा जिले में 32 साल की महिला को कार में लिफ्ट देकर गैंगरेप करने का मामला आया सामने, अब इस मामले को लेकर प्रदेश में शुरू हुई सियासत, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की अगवाई में भाजपा द्वारा गठित की गई कमेटी पहुंची दौसा, कमेटी में शामिल लोगों ने पीड़ित परिवार व स्थानीय लोगों से की बातचीत, तो वहीं पत्रकारों से बात करते हुए राठौड़ ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना, कहा- ‘प्रदेश में गहलोत सरकर हो चुकी है संज्ञाशून्य, सरकार का एक भी प्रतिनिधि नहीं पहुंचा पीड़ित परिवार से मिलने, इस मामले में सरकार को पीड़ित परिवार को देना चाहिए मुआवजा, जबकि सरकार का काम तो यही रहा कि 10 थानों की पुलिस भेजकर करवाया गया है अंतिम संस्कार, अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो लोगों ने दी है आंदोलन की चेतावनी, जिसमें बीजेपी भी होगी शामिल

दौसा गैंगरेप मामले में राठौड़ीवार
दौसा गैंगरेप मामले में राठौड़ीवार
Google search engine