न तो गहलोत का और न ही पायलट का, मैं हूं कांग्रेस खेमे का, 2023 में सरकार रिपीट करना हमारा ध्येय- रमेश मीणा: डूंगरपुर दौरे पर पहुंचे गहलोत सरकार में पंचायतराज मंत्री रमेश मीणा का बड़ा बयान, प्रदेश में जल्द मुख्यमंत्री बदलने की अफवाहों के सवाल पर बोले रमेश मीणा- ‘मैं नहीं हूं किसी के खेमे से, मैं हूं कांग्रेस के खेमे से, खुद सीएम गहलोत और सचिन पायलट हैं कांग्रेस खेमे से, रही बात नेतृत्व परिवर्तन की तो जो आलाकमान तय करता है, वही चलता है, इसलिए इसमें ज्यादा वक्तव्य देना है बेकार, सिर्फ इतना कहूंगा कि कांग्रेस एक है और हम सबको मिलकर करना है एक ही काम, कि वर्ष 2023 में राजस्थान में रिपीट हो कांग्रेस सरकार, इसी धारणा पर सभी बकांग्रेसी नेता और पार्टी कर रही है काम,’ इसके अलावा रमेश मीणा ने अफसरों व नेताओं को दी हिदायत भी, कहा- प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग में किसी भी प्रकार का करप्शन नहीं करेंगे बर्दाश्त, चाहे दोषी कोई अधिकारी हो या जनप्रतिनिधि, उसके खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

img 20220426 182434
img 20220426 182434
Google search engine