मंत्रियों के साथ IAS, IPS और उनके परिजनों को भी हर साल देना होगा संपत्ति का ब्यौरा- CM योगी ने दिए आदेश: भ्रष्टाचार के खिलाफ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा प्रहार, अपनी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी को आगे बढ़ाने के लिए सीएम योगी ने दिया बड़ा आदेश- ‘अब मंत्रियों के साथ ही आईएएस और आईपीएस अफसर, उनकी पत्नी और परिजनों को भी अपनी संपत्ति का देना होगा ब्यौरा, हर साल सभी मंत्री और अधिकारी और उनके परिजन अपनी संपत्ति का देंगे ब्यौरा, जानकारी में बताना होगा हर साल उनकी चल और अचल संपत्ति में कितना हुआ इजाफा, यही नहीं इस जानकारी को ऑनलाइन पोर्टल पर किया जाए सार्वजानिक भी ताकि जनता भी देख सके उसे,’ इसके साथ ही अब मंत्रियों के कामकाज में परिवार का नहीं होगा कोई हस्तक्षेप, मुख्यमंत्री योगी के दो टूक निर्देश- सरकार के कामकाज में परिवार का दखल नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

img 20220426 172919
img 20220426 172919
Google search engine