टिकैत का बड़ा बयान- हत्या सरकार की साजिश, किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए दिए करोड़ों रुपए: सिंघु मर्डर केस में किसान नेता राकेश टिकैत का बड़ा बयान- ‘ये हत्या किसान आंदोलन को बदनाम करने की साजिश, किसान संगठनों का इस हत्या से नहीं है कोई लेना देना, हरियाणा-दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर कल लखबीर सिंह नाम के शख्स की एक निहंग सिख ने कर दी थी हत्या, इस हत्या के बाद से किसान आंदोलन को लेकर खड़े हो रहे थे सवाल, इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- ‘केंद्र के लोगों ने उकसाकर ये कराई हत्या, सरकार ने प्रशासन को किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए दिए हजारों-करोड़ों रुपए, सिंघु बॉर्डर पर जो हुआ, वह सरकार के उकसावे का परिणाम’, सोशल मीडिया पर इस हत्या को लेकर किसान आंदोलन को लिया जा रहा है निशाने पर

सिंघु मर्डर केस पर बोले टिकैत- (FILE PHOTO)
सिंघु मर्डर केस पर बोले टिकैत- (FILE PHOTO)
Google search engine