MDM अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे बेनीवाल, वाल्मीकि समाज के युवक के फर्जी एनकाउंटर का है मामला: नागौर सांसद एवं RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल पहुंचे जोधपुर, जोधपुर में पुलिस द्वारा किये गए लवली कंडारा नामकयुवक के फर्जी एनकाउंटर मामले में मथुरादास माथुर अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे बेनीवाल, लवली कंडारा के कथित फर्जी अन्कॉउंटर से वालमिली समाज में हैं आक्रोश, RLP के प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग भी हैं धरनास्थल पर मौजूद, पुलिस द्वारा किए गए कथित फर्जी एनकाउंटर में दिवगंत हुए लवली कंडारा के परिजनों व वाल्मीकि समाज के लोगो के साथ बैठे हैं धरने पर

हनुमान बेनीवाल पहुंचे जोधपुर
हनुमान बेनीवाल पहुंचे जोधपुर

Leave a Reply